तिनको का घोसला था मेरा
बरसात में डय गए
सपनो के पर थे मेरे उड़ने से पहले
बर्बाद हो गए
माध्यम वर्ग का यही होता हैं
सपनो को नतीजो से तोला जाता हैं
सभी अवःल आने की होड़ में है
पर अवःल तोह किसी एक ही का हैं
यह भूल जाते हैं
तिनको का घोसला था मेरा
बरसात में डय गए
सपनो के पर थे मेरे उड़ने से पहले
बर्बाद हो गए
माध्यम वर्ग का यही होता हैं
सपनो को नतीजो से तोला जाता हैं
सभी अवःल आने की होड़ में है
पर अवःल तोह किसी एक ही का हैं
यह भूल जाते हैं