फिर मुझे अस्पताल ले गए, मेरे कुछ मेडिकल टेस्ट हुए पर मेरी रिपोर्ट ठीक थी फिर मैंने चैन की सांस ली..
15 दिनो के बाद डॉ. से अपना चेकअप कराने लगी, मुझे टांगो में दर्द और नींद में कमी और बेचैनी ज्यादा रहने लगी, मेरी माँ मुझे देख कर ज्यादा तनाव में है उनको यह डर सता रहा है कि बच्चे और मेरी बेटी को कोई प्रॉब्लम ना आ जाये आखिर माँ तो माँ होती है उनके मन में भी उलटे सीधे हज़ारों सवाल आ रहे होंगे….
हमारा पूरा परिवार बहुत तनाव में थे, पर कहीं न कहीं दिल में यह विश्वास था कि सब ठीक रहेगा ! मैने डॉक्टर के दिए गए सारे निर्देशों का पालन किया |
मैने दिल ही दिल ईश्वर से मना रहे थे, कि यह 1 महीने का सफर ठीक से बीत जाए | ईश्वर दयालु है ! उसने हमारी सुनी और हम इस मुश्किल वक़्त से निकल गए |
4 Nov मुझे हॉस्पिटल में एडमिट कर लिया गया ताकि मेरे ब्लड प्रेशर, NST स्कैन अन्य चिकित्सा जांच पर नज़र रखी जा सके| मेरा 36 सफ्ताह शुरू हो गया था | नर्स के NST स्कैन से हमें पता लगा कि सब ठीक है | 5 Nov को शाम 5 /6:00 बजे डॉक्टर ने हमें सिजेरियन ऑपेरशन की बात कही | मेरा सिजेरियन ऑपेरशन 11:00 बजे को होना था और मैंने अपने बच्चे के सुरक्षित होने की दुआ माँगीं |
अंत में इंतज़ार की घड़ियाँ खत्म हुईं ……..
आखिर हमारा इंतज़ार खत्म हुआ !
मैं ऑपरेशन टेबल पर थी और डॉक्टर ने मुझे आँखे बंद रखने की सलाह दी थी, पर मेरे कान उनकी ही बातें सुन रहे थे | मैंने पहली बार अपने बच्चे का रोना सुना और मेरी सारी तकलीफ जैसे छू हो गयी | डॉक्टर ने मुझे बधाइयाँ दी और बतलाया कि मैं एक प्यारी सी बच्ची की माँ बन चुकीं हूँ | मुझ पर एनेस्थीसिया का प्रभाव था, पर मैं सो ना सकी |
मैं जब ऑपरेशन रूम से बाहर निकली तो हरे कपडे में लिपटी में अपनी बच्ची को देखा | मेरे हाथो में मेरी बिटिया को पाकर, ईश्वर को लाख लाख धन्यवाद किया, उसने मुझे इतनी प्यारी बेटी का माँ बनाया | मेरी बेटी दुनियाँ की सबसे खूबसूरत बच्ची है | मुझे लगा मेरा नया जन्म हुआ हो जैसे! अब मैं अपनी प्यारी सी शहज़ादी की माँ हूँ !
जन्म के 2 दिन बाद मेरी बेटी को पीलिया हो गया था…मेरी बेटी 3 दिन ICU में थी मेरे मन में बहुत उलटे सीधे विचार आ रहे थे God ji ने मेरे साथ दिया और मेरी बेटी ठीक हो गई और हम लोग सही सलामत घर आ thank you so much God jii
मुझे पता है कि मै परफेक्ट नहीं पर मैं उससे बहुत प्यार करती हूँ और पूरी कोशिश करुँगी कि मैं उसकी अच्छी माँ बनूँ | हर परिस्थिति में मै उसके साथ हूँ हरदम
मेरी बेटी थोड़ी बड़ी यानि 10 Month की हो गये है
I love You my daughter my Lifeline 🤱