Site icon Saavan

मां के हाथ का पहला निवाला हो चुकी हूं मैं

हृदय में प्रेम जितना था न्यौछावर कर चुकी हूं मैं
या फिर स्पेस जितना था वहां तक भर चुकी हूं मैं।

मेमोरी कार्ड भी मुझ में इंस्टाल हो नहीं सकता
कि बस पतिदेव की खातिर रीसेट हो चुकी हूं मैं।

मैं ओपन हो नहीं सकती भले कितना भी डाटा हो
फोन की फाइल की तरह करप्ट हो चुकी हूं मैं।

मैं मिंत्रा कार्ड की विशलिस्ट में ब्रांडेड ही चुनती हूं,
कि पापा के मोबाइल का ओ टी पी हो चुकी हूं मैं।

मुझे कोई भले कितनी दफा रीसेंड भी कर दे
बिना सिम कार्ड का खाली मोबाइल हो चुकी हूं मैं ।

कि अब जीबी, और केबी की भला औकात है कितनी
एक ही लार्ज फाइल से लबालब भर चुकी हूं मैं।

खुदी की आजकल मुझको लगी है लत इधर ऐसी
मैं खुद को सर्च करती हूं कि गूगल हो चुकी हूं मैं ।

ब्राइटनेस ही बढ़ी है हर दफा व्यक्तित्व की मेरे
फोटो की तरह ही खुद भी फिल्टर हो चुकी हूं मैं।

ये रेडमी, रियलमी, चाइनीज अपनी मर्जी के मालिक
मै देती साथ अंतिम तक कि सैमसंग हो चुकी हूं मैं।

लक्मी की लिपस्टिक हो तो जल्दी छूट जाती है
ना छूटूं मैं आसानी से मैबलिन हो चुकी हूं मैं।

करूं मैं कॉल कितना भी बीजी जाता है हरदम वो
यानी की मैं समझूं ब्लॉक फिर से हो चुकी हूं मैं ।

भले पीपल के पत्ते कितनी ठंडी छांव देते हों
उनके नेह में वोल्टास एसी हो चुकी हूं मैं।

जोमैटो से मंगाए फूड में है स्वच्छता कितनी
मां के हाथ का पहला निवाला हो चुकी हूं मैं।

Exit mobile version