Site icon Saavan

मानवता का मजहब

भारतवासी गर्व है तुझ पर
तेरी एकता सच्चे मजहब पर

प्रेम अखंडता की परिभाषा है तू
स्नेह से दुलारी हुई भाषा है तू

दंगों से हुआ था ना दिल तेरा कच्चा
तू भारत का पूत है सच्चा

जब दंगों से जले आशियाने
तुम गए मदद का हाथ बढ़ाने

मंदिर को बचाने आए मौलाना
तो पंडित खड़े थे मस्जिद बचाने

भगवान खुदा ईश्वर
कोई कह देता उनको रब है

सभी धर्मों से बड़ा एक
मानवता का मजहब है

Exit mobile version