Site icon Saavan

मुक्तक

उष्णत्तर उरदाह की अनुभूति क्या तुम कर सकोगे
कृत्य नीज संज्ञान कर अभिशप्तता मे तर सकोगे !
एक एक प्रकृति की विमुखता पर पांव धर कर
जी लिये अपने लिये तो दुसरों पर मर सकोगे !!
पतवार बिन मजधार में टूटी फुटी नैया फंसी जो
क्या करूं प्रत्यय कि उससे पार तुम उतर सकोगे |
बस तनिक स्पर्श बोधित कामना जाग्रत भई जो
सुमन निशि कंटक सघन में क्या कभी निखर सकोगे!!
… उपाध्याय…

Exit mobile version