Site icon Saavan

मेरा प्यारा देश हिन्दुतान

जो हल जोते फसल उगाये उसे
उसकी किमत नहीं मिलती

जो मजदुर उत्पाद बनाय
उसे उसकी कीमत नहीं मिलती

भूख और लाचारी का ऐसा आलम है
अब जान सस्ती है रोटी नहीं

जात और धर्म का ऐसा टॉनिक खिलाया जाता है
कि किसी बच्ची या कोई व्यक्ति मौत में धर्म नज़र आता है

महात्मा को मारने वाले की पूजा करने वाले
उन्ही के नाम पर डींगे हाँकते है

देश में बेरोज़गार बर रहे है
पर नेताओं के आम खाने के तरीके सुर्खिये बटोरते है

व्यक्ति के क्रय छमता कम होने की वजह से
कारखाने बंद हो रहे है

अविव्यक्ति की स्वतंत्रता दाव पड़ है
देश प्रेम के दिखावे मे जेट प्लेन को निम्बो मिर्ची का चोखा लगाना पड़ रहा है

कवि हु प्यार और वेदना की सिर्फ नहीं लिख सकता हु
मेरा देश जल रहा है और देश को पाकिस्तान से सिर्फ नहीं
यह अंदर से टूट रहा है

Exit mobile version