Site icon Saavan

मेरे मन

मेरे मन
अकेला जानकार मुझे
सहानुभूति का भाव भरो
अर्जुन नहीं हूँ परंतु अभिनय करना है
श्रीकृष्ण सा समझाया करो
भगवान् का अस्तित्व स्वीकार है
खाली समय प्रभु भक्ति में
विताया करो
प्रदूषण में भी अच्छे विचार खोजकर
लाया करो
प्रेरित करने के लिए मुझे संघर्ष से
सफलता के किस्से सुनाया करो
दुनिया खूबसूरत है बदलने की जरूरत नहीं
ख़ुद को बदलना सिखाया करो
जब सौप दिया जीवन का भार
करतापन का भाव मिटाया करो
मांग कर शर्मिंदा मत करो दाता को
संतोष से सुख पाया करो
अकेला समझकर शैतान सताता है
व्यस्त रहकर सत्कर्म में भगाया करो

Exit mobile version