Site icon Saavan

मैं जीना चाहती हूँ

मैं जीना चाहती हूँ..
बावजूद इसके..
कि व्यर्थ हो गयी मेरी चीखें..
खुद को बचाने की हर कोशिश..
हर प्रार्थना हर उम्मीद..
जीत गया दानवी पौरुष..
और हार गया मेरा शरीर..
मेरे शरीर का हर हिस्सा मरना चाहता है..
मेरी सांसो का ..नज़रों का ..
त्याग करना चाहता है..
फिर भी मैं जीना चाहती हूँ..
मुझे जीना है..
क्योंकि किसी के कुंठित शरीर और बीमार मन..
मेरे जीवन का अंत नही कर सकते..
हां मैं अभी बिखरी हूँ कतरा-2,
वो भयावह क्षण..
चीख रहे हैं अंतस में..
इन आवाजो को अनसुना कर..
चलना चाहती हूँ..
हां मैं जीना चाहती हूँ..
कितने ही सवाल,नज़रें..
हर दिन मुझे मारने की कोशिश करेंगे
मेरे कपड़ो, मेरे जीने के तरीके को..
ज़िम्मेदार बताएंगे,उनकी कुंठा का..
तो उठाओ सवाल ऐसे ही..
तुम्हारी ये सवाल इस सोच को सार्थक करेंगे,
की बलात्कारी बस वो नही..
जिसे तुम समाज कहते हो..
उसकी सोच भी है..
तुम्हारी इस सोच को ठोकर मार..
आगे बढ़ना चाहती हूँ
इक बार फिर से,जीना चाहती हूँ।

Exit mobile version