लड्डू
कितने मीठे हो तुम
गोल-गोल,
पीले-पीले, लाल-लाल
बेमिसाल।
गणपति के प्यारे हो,
रसना के दुलारे हो,
खुशियों के सहारे हो,
खुशी में प्यारे हो,
शुभ अवसर पर
खाये जाते हो,
सफलता पर बांटे जाते हो,
लड्डू तुम
बहुत प्यारे हो,
मीठे-मीठे, गोल, गोल।