Site icon Saavan

वजूद

मैं हूं अपने परिवार का हिस्सा
या फिर हूं बीते कल का किस्सा
खुद को पानी की तरह हर आकार में ढाल दूँ
अपनों के लिए खुद की इच्छाओं को टाल दूँ
पहचान बनाने के वास्ते
करू मैं जतन सभी
ढूंढूँ मंजिल पाने के रास्ते
क्या मिलेगा मुझे वजूद कभी?
पिता से मिला मुझे नाम
सिर्फ पुत्री ही बनकर रह गई
पति से मिला उपनाम
घर में ही मेरी पहचान खो गई.

Exit mobile version