Site icon Saavan

वर्णों से सुशोभित आखर

ज़रा ध्यान से देखो हिंदी हमारी
भारतीयता की गौरव की कहानी
स्वयं माथे बिंदिया चुनरिया ओढ़कर
भारतीय सभ्यता संस्कृति दर्शाती

दिन प्रितिदिन की बोलचाल में
मुहावरे,लोकोक्ति भी शान से बोले
वेद, पुराण, रामायण ,महाभारत
हिंदी भावार्थ से सबको समझ आती

आधे अधूरे का साथ न छोड़े
मिलाकर अपने में पूर्ण बनादे
अ से अनार से शुरुआत कराकर
ज्ञानी बनाकर व्याकरण सिखलाती

वर्णों से सुशोभित आखर बन जाती
आखर से मिलकर वाक्य बनाती
वाक्य से जुड़ें जब भाव सजाती
भावों से जुड़ भावनात्मकता फैलाती

छोटी बड़ी मात्रा जब मिल जाती
नि:स्वार्थ प्रेम का ज्ञान कराती
ऊँच नीच का भेदभाव मिटाकर
जीवन जीने का सार बतलाती।।

सभी हिंदुस्तानियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।
नेहा सक्सेना

Exit mobile version