Site icon Saavan

वह भिखारी

वह भिखारी

मलिन मटमैला फटा पट

पहने था वह पथवासी

नमित निगाहे नित पथ पर

नयनों से नीर निकलता

विदीर्ण करता ह्रदय

अपने भाग्य पर

कांपते हाथों में कटोरा

स्कंध पर उसके परिवार का बोझ

दो दिवस से भूखे

बाल का सहारा भिखारी

जिसके सम्मुख अब

पथ की ठोकरे भी हारी

बेबस कंठ ने साथ छोड दिया

पग भी पथ पर रुकते है

बच्चों की सूरत याद आने पर

दयनीय द्रग द्रवित हो उठते है

तरणी है बीच मझधार में

कब कूल तक पहुंचेगी

इस इंतजार में

नत हुआ , म्रत हुआ

वह भिखारी

Exit mobile version