आओ नमन करें उन्हें श्रद्धा से ,
मां भारती की रक्षा के खातिर ,
जो प्राण देश पर न्योछावर कर जाते हैं ।
बड़ी हिम्मत रखते सीने में ,
खुद मिट जाते सब के खातिर ,
और रक्षा का वचन निभाते हैं।।
आओ नमन करें उन्हें श्रद्धा से ,
मां भारती की रक्षा के खातिर ,
जो प्राण देश पर न्योछावर कर जाते हैं ।
बड़ी हिम्मत रखते सीने में ,
खुद मिट जाते सब के खातिर ,
और रक्षा का वचन निभाते हैं।।