Site icon Saavan

सावन

गूँज उठा है ये संसार
चारों ओर है जय जयकार
मग्न हो करके थिरक रहे हैं
शंकर शम्भू के शिवगण आज

जाते हर वर्ष हरि के द्वार
बहती है जहाँ गंगधार
कांवड़ लेने कावड़ियों की
लगती है सावन में बहार

हरियाली है चारों ओर तो
हरी चूड़ियों की खनकार
हरि के रंग में रंग जाने को
हर मन है अब तो तैयार

पेड़ों पर झूले अब पड़ गए
बच्चों में है हर्षउल्लास
कोयल की कुहू कुहू भी
मानो कह रही जय महाकाल

हर मंदिर में प्रातः से संध्या
भजनों से हो रही है शुरुआत
भोले बाबा का नाम ले लेकर
चलती है कण-कण की स्वांस।।

Exit mobile version