Site icon Saavan

सोचता था मैं

सोचता था मैं
कल आएगा
नया सवेरा लाएगा
पर इस बार भी
वही बंजर धरा
वही निसहाय मैं
वही आंसू
थे झोली में मेरी
उम्मीद आई
चुनाव आए
नेता आए
वादे भी आए
पर दो दिन पहले
बन्द हुआ प्रचार
बन्द हुई चहल-पहल
फिर कल तलक
आया नही कोई
मेरा कर्ज माफ हुआ
मैने अगली उम्मीद में
फिर लिया
कब तक
मैं कर्ज लूँ
फिर बाट जोहूँ
कोई रास्ता और नहीं
बेटी की शादी है
बेटे की पढ़ाई है
परिवार की खुशियाँ है
मैं असफल हूँ
असफल हूँ
असफल हूँ

Exit mobile version