हर घुरने वाली नजर बुरी नहीं होती,
दिल जख्मी कर जाए,
हर वो चिज छूरी नहीं होती।
मिट जाते हैं रिश्ते
गलत अल्फाजों के कारण,
रिश्ते मौत के साथ मिटे,
ये जरूरी नहीं होती।
उसने हाथ छोड़ दिया
उफनते भंवर में,
कभी कभी रिश्ते कमजोर होते,
दूर जाने की कोई मजबूरी नहीं होती ।