Site icon Saavan

सौ वर्ष पुराना मन्दिर टूटा

सौ वर्ष पुराना मन्दिर टूटा
चांदनी चौक में
देखो लोगों का दिल टूटा
चांदनी चौक में
हनुमान जी की पूजा करने
आते थे जो भक्तगण
देखो उनका मन्दिर जाना छूटा
चांदनी चौक में
यदि सरकार चाहती तो
यह रुक सकता था
अदालत का आदेश भी
झुक सकता था
हो गया है हंगामा देखो
चांदनी चौक में
मन्दिर का तोड़ा जाना,
भक्तों की भावनाओं का आहत हो जाना,
ये क्या अहित हुआ है देखो
चांदनी चौक में
______✍️गीता

नोट:—-दिल्ली के चांदनी चौक में आज अदालत के आदेश पर 100 वर्ष पुराना हनुमान मन्दिर तोड़ दिया गया है। मेरी भी भावनाएं आहत हुई हैं, उसी संदर्भ में ये कविता प्रस्तुत की गई है।

Exit mobile version