सौ वर्ष पुराना मन्दिर टूटा
चांदनी चौक में
देखो लोगों का दिल टूटा
चांदनी चौक में
हनुमान जी की पूजा करने
आते थे जो भक्तगण
देखो उनका मन्दिर जाना छूटा
चांदनी चौक में
यदि सरकार चाहती तो
यह रुक सकता था
अदालत का आदेश भी
झुक सकता था
हो गया है हंगामा देखो
चांदनी चौक में
मन्दिर का तोड़ा जाना,
भक्तों की भावनाओं का आहत हो जाना,
ये क्या अहित हुआ है देखो
चांदनी चौक में
______✍️गीता
नोट:—-दिल्ली के चांदनी चौक में आज अदालत के आदेश पर 100 वर्ष पुराना हनुमान मन्दिर तोड़ दिया गया है। मेरी भी भावनाएं आहत हुई हैं, उसी संदर्भ में ये कविता प्रस्तुत की गई है।