शत् शत् नमन है मेरा उन वीरों को,
जिन्होंने देश को आजादी दिलवाई।
आज स्वतंत्रता दिवस की है सबको बधाई।
भारत माँ की रक्षा खातिर,
अपने सीने पर गोली खाई।
जय हिन्द का गूॅंज उठा नारा।
उत्साह की सीमा नहीं,
उत्साह बहुत ही सारा ।
शीश झुकाकर नमन है उनको,
जिन्हें है देश जान से प्यारा।
देश की रक्षा करने वालों को,
मैं कोटि-कोटि प्रणाम करुॅं।
वार दिया निज जीवन स्वदेश पर,
उनका हृदय से सम्मान करूँ॥
____✍गीता