मैं गा रहा हूं,
तुम स्वर मैं स्वर मिलाओ
मैं जा रहा हूँ ,
तुम संग संग आजाओ
जाऊंगा न छोड़ कर,
गाऊंगा न बिन तेरे
मैं भवर मैं,
तुम पतवार बनके आओ
-विनीता श्रीवास्तव(नीरजा नीर)-
मैं गा रहा हूं,
तुम स्वर मैं स्वर मिलाओ
मैं जा रहा हूँ ,
तुम संग संग आजाओ
जाऊंगा न छोड़ कर,
गाऊंगा न बिन तेरे
मैं भवर मैं,
तुम पतवार बनके आओ
-विनीता श्रीवास्तव(नीरजा नीर)-