Site icon Saavan

हमें कहने का अधिकार नहीं

हमें कहने का अधिकार नहीं
कि हमने कुछ लिखा है .
————————–
क्योंकि जो आप है,
वहीं हम है .
जो हम है,
वहीं आप है.
———————-
जो सब है,
वो एक है
जो एक है,
वहीं सब है ।।
कवि विकास कुमार

Exit mobile version