हिंदी दिवस आओ मनाएं
औऱ लें संकल्प यह,
मातृभाषा को सदा सम्मान, प्यार देंगे।
बन जाएं कितने ही बड़े
लेकिन रखेंगे ध्यान यह
मातृभाषा को नई पहचान देंगे, प्यार देंगे।
हर बात में हिंदी रहे, राजकाज में हिंदी रहे
आपसी बोलचाल में हिंदी रहे, हिंदी रहे।
हिंदी दिवस आओ मनाएं
आज लें संकल्प यह,
मातृभाषा को सदा सम्मान, प्यार देंगे।