हिंदी है भारत की भाषा,
मेरे देश की पहचान है।
हिंदी की श्रीवृद्धि हो,
ऐसा मेरा अरमान है।
हिंदी से हिंदुस्तान है,
हिंदी ही हमारी पहचान है।
यह वह भाषा है, जिसमें हम हॅंसते गाते हैं,
हिंदी में ही हम भारतवासी,
अपनी व्यथा-कथा सुनाते हैं।
आओ हम हिंदी का सम्मान करें,
हिंदी में मेरी चले लेखनी,
हिंदी का ही हम गुणगान करें॥
______✍गीता