Site icon Saavan

होगा वही, जो लिखा है उसने

होगा वही, जो लिखा है उसने
व्यर्थ में क्यूँ रोना?
जब चलना है अकेले ।।1।।
——————————–
ना तुम किसी के हो
ना तुम्हारा कोई है
सब माया का खेल है
हर इंसान खूद में अकेला है ।।2।।
—————————————-
तुम सदा खुश ही हो
दुख तुम्हें छू नहीं सकता
क्लेश तो मन की अस्थिरता है
आत्मा तो सदा से मुक्त ही है ।।3।।
——————————————-
हाँ सब कर्मों का फल है
आज का चोर, कल का साधु है
इंसान इतना नजदीक होके भी
खूद से इतना दूर है ।।4।।
———————————-
मर्म जानना प्रसन्नता का कारण है
शास्त्रों का सिर्फ रटना व्यर्थ है
जब-तक शास्त्रों की बातों पे अमल ना हो
तब-तक मानव-जीवन बेकार है ।।5।।
———————————————-
विकास कुमार

Exit mobile version