ज़िन्दगी खूबसूरत है
इसे खुल कर जियो
छोड़कर द्वेष का भाव
हँस कर सबसे मिलो
किसी की कष्ट न दो
मुस्कराहट की वजह बनो
ज़िन्दगी खूबसूरत है
इसे खुल कर जियो
सही कहा गया है
कर्म का फल
कहाँ जाता है
जो देगा तू वही पायेगा
तेरा किया आगे आएगा
ज़िन्दगी खूबसूरत है
इसे खुल कर जियो
©अनीता शर्मा
अभिव्यक्ति बस दिल से