Site icon Saavan

•••ओह !!

ओह !!
कितनी मेहनत करनी
पड़ती होगी तुम्हें
यह सब करने में !

कितना वक्त
जाया होता होगा !
सच में मैंने तुम्हारी
जिंदगी में दस्तक
देकर,
तुम्हारी आसान राहों को
कितना मुश्किल बना दिया…
तुम्हें नजर तो आ जाता होगा ना
मेरी हर कविता में
तुम्हारा ( अपना) जिक्र

ओह प्लीज !!
ऐसा बिल्कुल मत सोंचना
मैं इतना भी तुम्हें प्यार नहीं करती !!

Exit mobile version