Site icon Saavan

🌹🌹आज पकड़े गए कान्हा🌹🌹

आज पकड़े गए तुम कन्ह।
माखन चुराते हुए,’ माखन खाते हुए।।
रोज़ खीजते हो तुम रोज़ सताते हो ।
नटखट बड़े हो तुम कान्हा.🌹……….।।
हाथ नहीं आते हो माखन चुराते हो🌷।
माखन खाते तो तुम हो कान्हा
दूसरों का नाम धराते हो।🌱
नटखट बड़े हो तुम कान्हा .🌴
कितना सताते हो 🙏🌹🌹…तुम
हाथ नहीं आते हो माखन चुराते हो
आज बताती हूं तुम को मै कान्हा ✨
कैसे माखन चुराते हो देखती हूं कान्हा🙏
यूं मंद मंद मुस्काते मुझे क्यूं रिझाते हो।🙏
नटखट बड़े हो तुम कान्हा ..🌹🏵️🌹
क्यूं मुझको सताते हो माखन चुराते हो।

Exit mobile version