Site icon Saavan

Haba jara thahar tu

ऐ हवा जरा ठहर तू,
मेरी एक बात तो सुन,
क्यों रूकती नहीं मेरे पास तुम,
करनी है तुमसे कुछ बात,

ऐ हवा जरा ठहर तू……
कहां से आई हो तुम ?
कहां तुझे जाना है ?
हौले हौले रेशम सी तेरी चाल,

ऐ हवा जरा ठहर तू ……
इठलाती हुई अल्लड वाला तुम ,
कोई गम नहीं क्या तेरे पास?
लहराती हुई चली कहा तुम?

ऐ हवा जरा ठहर तू …..
रुक जा तू अब बस मेरे पास,
तू है मेरी सहेली सुन,
गर रुकी नहीं तो,
मैं भी चल दूंगी अब तेरे साथ |

Exit mobile version