Site icon Saavan

जब ज़माने ने

जब ज़माने ने उसको सताया होगा,
मेरा नाम कैसे होंठों में दबाया होगा।

सवालों की जब झड़ी लगी होगी,
जवाब में कैसे मुझको छुपाया होगा।

कहीं कोई तलाश न ले कमरा उनका,
मेरी नज़्मों को ये सोच जलाया होगा।

कहीं किसी ने देख तो न लिया होगा,
जब मेरा अक्स अश्कों में छाया होगा।

कर लूँ कबूल जुल्म-ए-इश्क़ करने का,
इक बार तो ये ख़्याल उसे आया होगा।

Exit mobile version