Site icon Saavan

My Dear Itika

।।My lifeline My Dear Itika।।
फूलो के जैसी प्यारी मुस्कान सी है उसकी,
सुरों में पिरोई हुई सी राग है वो,
मेरी प्यारी सी बेटी,
जो लाखो करोड़ो में से एक है ।।
जो मुझे बहुत पसंद है,
मेरे दिल की राजकुमारी है वो,
रिश्तो की एक अलग सी पहचान है वो,
घर आँगन भी उसके आने से महक उठा है,
पांव में पहने घुंघरूओ के जैसी मीठी सी आवाज है वो ।।
बागो में उड़ती हुई तितली जैसी है वो,
जुगनू की तरह चमकने वाली चमक जैसी है वो,
लाखो करोड़ो में मेरी प्यारी सी बेटी है वो ।।
तारो से भी ज्यादा चमकने वाली,
परियो की रानी है वो,
मेरी प्यारी सी बेटी जो,
लाखो करोड़ो में से एक है. ।।
जो मुझे बहुत पसंद है,
मेरे दिल की राजकुमारी, मेरी प्यारी सी बेटी है वो ।।
।। I Love You So Much My lifeline, My Dear Itika ।।

Exit mobile version