जिसको तुमने अपने हर लम्हें में चुना,
उसने तुम्हें सिर्फ अपनी मन मर्जी से चुना।
तुम्हारी प्राथमिकता सूची में हर समय शीर्ष पर था,
वो तो तुम्हें अपनी प्राथमिकता बनाना ही भूल गया।
तुम्हारे प्यार को उसने सिर्फ एक खेल बना दिया,
तुम्हारे दिल को उसने सिर्फ एक खिलौना बना दिया।
तुम्हारी यादें आज भी उसके लिए सिर्फ एक बीता हुआ कल हैं,
तुम्हारे प्यार को उसने सिर्फ एक क्षणिक भावना बना दिया।
लेकिन तुम्हारा प्यार अभी भी जिंदा है,
तुम्हारा दिल अभी भी उसके लिए धड़कता है।