Site icon Saavan

Salam

सलाम है तेलंगाना पुलिस को,
जिन्होंने न्याय त्वरित दे ही दिया,
है सीख लेने की बाकी प्रदेशों की पुलिस को,
जैसे उन्होंने एनकाउंटर किया,
बनेगा डर उन भेडियो को,
सोचेगे सौ बार वो गुनाह करने से पहले,
मिला न्याय उस मासूम बेटी को,
आना होगा आगे सरकार को,
अब जरूरत है न्याय व्यवस्था सुधारने की,
बने त्वरित न्याय व्यवस्था,
भूखे इन भेडियों के लिए,
होगा तब भारत का कल्याण |

Exit mobile version