मैं आसमां की ऊंचाइयों को छू लूंगी,
तू पिंजरा तो खोल ज़रा।
मैं दिल की गहराइयों को छू लूंगी,
तू1मुझे वक्त तो दे ज़रा।
मैं हर कदम पर तेरा साथ दूंगी,
तू मुझे समझ तो ज़रा।
मैं हर मुसीबत को दूर कर दूंगी,
तू मुझपर भरोसा तो कर ज़रा।
मैं हर जगह मान बढ़ाऊंगी तेरा,
तू मुझे सम्मान तो दे ज़रा ।
मैं लड़की हूँ, हर कदम पर जीत जाउंगी,
तू मुझे जीने तो दे ज़रा।
Sun Zara
