न जाने तुम कहां खो गए,
भरी दुनिया में जाने कहां खो गए,
हम यहां तेरी याद में भटकते रह गए,
हर शख्स में ढूंढा मैंने तेरा चेहरा,
मिले न तुम बस तुम तन्हा कर गए,
तेरी याद में गुजरते रात ये दिन,
किस तरह ऐसे कितने बरस गुजर गए,
शम्मा जलती रही हम भी जलते रहे,
हर नजारो में बस तुम ही तुम नजर आए,
तेरी याद मे बस इस तरह तड़पते रहे |