Site icon Saavan

कविता- गरीबी

एक दिन गया बाजार मैं
जेब में रूपये दस !
जी चाहे खाऊँ समोसे
कुरकुर और भसभस !!
पूछन लगा दूकान में
देगा क्या सरबस !
बोला पेटले सेठ ने
एक का रूपये दस !!
गरीबी अभिशाप है
वही लगाया दंस !
हुआ मुझे एहसास तब
हो गया यह बरबस !!
लेनी थी सब्जी मुझे
मन को डांटा बस !
आँखो को समझा लिया
खुद पे दिया मैं हंस !!

उपाध्याय (मतिहीन)
१८-६-२०१६


 

Exit mobile version