घनश्याम का दीदार

बहुत बहुत प्यारे मित्रो सुहानी शाम का आत्मीय अभिवादन।
घनश्याम का दीदार
सुहानी शाम को घनश्याम का, दीदार हो जाये,
ये प्यासा मन, कन्हैया के, गले का हार हो जाये ।
मधुर मुरली की रसबँती सुरीली
तान यदि सुन ले।
बने परछाई कृष्णा की,
परम सौभाग्य को चुन ले ।
मिटा हस्ती अहम् की, भक्ति यमुना धार हो जाये ।
जियूँ जब तक धरा पर मैं,
सुदामा मित्र के जैसा ।
प्यार की डोर में बँधकर,
प्यार के इत्र के जैसा ।
त्रिलोकों मैं महक भर, त्रिलोकी गुँजार हो जाये ।

निरंतर पढ़ते रहें….
जानकी प्रसाद विवश का रचना संसार………..

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

गुणों की महक

प्रातः अभिवादन “**गुणों की महक”** ***?**?**?? गुणों के गुलों की महक गुदगुदाए , गुणों की महक ,जिंदगी महक जाए। लगाएँ नयी पौध नित , सदगुणों…

Responses

New Report

Close