Site icon Saavan

घमंडी इंसान

गुमान ना करना खुद पर
घमंडी दुनिया में बहुत से देख लिए
गुमान ना चट्टानों का रहा
जिसने नदिया के आगे घुटने टेक दिए
नदी ने टुकड़े कर चट्टान के
नालो में बहाकर फेंक दिए

जंगल को बहुत गुमान था खुदपर
ऊँचे वृक्षों को उसने क्षितिज तक फैला दिया
जंगल के घमंडी सर को
आग ने खुका दिया
आग ने जाला उसे खाक में मिला दिया

घमंडियो का राजा मनुष्य
हीरे मोती जोड़कर
बन गया धनवान
काम का ना काज का
बनने चला भगवान
पर बुरे काम करके
बन भी ना सका इंसान

Exit mobile version