Site icon Saavan

तन्हाई

तन्हाई के आलम में जब भीड़ से हट कर देखा,

सोंच का समन्दर कितना गहरा है ये अनुभव कर देखा,

चलते ही जाओ राहों पर ये जरूरी नहीं,

दो पल रुका और ठहरकर एहसास कर देखा,

दिन के उजाले और रात के अँधेरे में जो ना देखा,

आज शाम के धुंधले नजरों में यूँ देखा॥

राही (अंजाना)

Exit mobile version