Site icon Saavan

परिभाषा

प्रेम की परिभाषा नहीं जानते
वो ही बढ़ चढ़ इसे बखानते

चाहतें जो रही कभी हमारी
वही चाहत रही होगी तुम्हारी
इसलिए कभी मैं ऊब जाता
अनमना सा किया जब पाता

समाज ने इक बंधन तो बांधा
इसे तो हमेशा क्रंदन ही भाया
रिश्तों के नाम पर हर हमेशा
वेदी चढ़ा स्वयं हित ही साधा

समर्पण बिना हर प्रेम अधूरा
चाहकर भी न उत्पन्न हो पूरा
स्वयं उत्पन्ना जिसकी नियति हो
प्रयत्न से भला कैसे फलित हो

Exit mobile version