Site icon Saavan

बूढ़ा

जिनको ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया,

जिनको देकर सहारा आगे बढ़ना सिखाया,

वो सब आज हाथ छुड़ाने लगे,

देखो बूढ़ा कह कर वो सताने लगे,

जिनको अपना बनाया वो सपना था मेरा,

कह कर आज मुझको जगाने लगे,

मैं भी ज़िद पर अड़ा हूँ, देखो कैसे खड़ा हूँ,

बदलता है वक्त देखो ठहरता नहीं है,

जो बोता है हर शय वो काटता वही है,

जो बचपन है बूढ़ा भी होता सही है॥

राही (अंजाना)

Exit mobile version