Site icon Saavan

संतान

माया को रचा हमने
प्यार का दीप जलाया
जिनका था सहारा हमें
उन्हें ही किया बेसहारा

गौ माता को पूजते तब तक
जब तक अमृत धार बहाती
यही स्वार्थ की अंधी भक्ति
अपनों से हमें दूर कर जाती

रिश्तेदारों से सम्बन्ध तभी
जब तक धन वे लुटाते
कार्य सिध्ध होते ही अपने
जाने लुप्त कहाँ हो जाते

फिर से ये निस्तेज शक्ल
उनको तभी हैं दिखाते
जब नयी वासना के लिए
धन थोड़े कम पड़ जाते

अपने भी बन जाते सपने
ये शौख जिन्हे हो जाते
अहसानो को भूल उन्हें बस
अपनों के धन याद रह जाते

उनसे अब रिस्ता ही कैसा
माँ को जिसने भुलाया
अब भी प्रार्थना करती नित
संतान को कौन भूल पाया

ऐसे सन्तानो की प्रभु कभी
शक्ल न किसी को दिखाए
शक्ल दिखाने को जो अपनी
माता को सदा तरसाये

जरुरत पड़ने पर ही जिसको
भाई माँ बाप की याद आये
स्वयं सुखों को दूर अपनाये
अपनों के धन को हर्षाये

संतान वही जो क्षण भर को
माँ बाप को भूल न पाए
किसी की नन्ही अहसानो को
जीवन भर भूल न पाए

जिसने उसको संसार दिया
उस पर सर्वस्व लुटाये
जान पर भी है हक़ जिसका
हक़ के लिए न उसे बिसराये

Exit mobile version