Site icon Saavan

सूर्य मैं सूर्य

हूँ लाखो वर्षो सी यूँ ही जल रहा मैं

हूँ ख़ुद में आग लगा कर जल रहा मैं

जला ख़ुद को कर रहा रोशन तुमको मैं

किसी को लगता निकला अभी यहां मैं

किसी को लगता छुपा अभी वहां पे मैं

मेरा ख़ुद का ना कभी छुपना ना निकलना

मेरा वजूद है बस जलना तपना चलना

मैं अघोर तपस्वी ना कभी जिसे विश्राम

भखना ही मेरी तपस्या जलना मेरा मान

कबसे हूँ ना जाने मैं इस तपस्या में मगन

यूँही रहूँगा जलता जब तक ना होयूँ भस्म

कर्म है मेरा, ख़ुद जल करना रोशान जहां

सूर्य मैं सूर्य, हूँ मैं बिलकुल अकेला यहां

पूरे ब्रह्मांड में ना कोई और मेरे जैसा यहां

                                    …… यूई

Exit mobile version