Site icon Saavan

आजाद की सुन ले

बापू की नहीं सुनते आजाद की सुन ले
तू है गुलाब तो काँटे सभी चुन ले
नरम गरम दल में अब एकता हुई
अब नाश हो आतंक का चलना है ये धुन ले
)(2)
एककीस्वी सदी की भारत की फौज है
दुश्मन तनाव में भारत में मौज है
संयुक्त राष्ट्र संघ भी लोहा है मानता
घबड़ा रहा है देखो जो आधुनिक डालहौज है
(3)
भारत किसी भी मुल्क से कमजोर नहीं है
जो बाँध दे सीमा में ऎसी डोर नहीं है
मारेंगे घर में घुसकर नारा नया दिया
दुश्मन की रात आखिरी अब भोर नहीं है

Exit mobile version