Site icon Saavan

आर्यन सिंह अहीर की शेर ओ शायरी

1.
जो कल था वही आज हूं
थोड़ा खफा हूं थोड़ा नाराज हूं
2.
जिस दिन किस्मत के सितारे बदल जायेंगे
देखते ही देखते नजारे बदल जाएंगे
नाव क्या चीज है खरीद लेंगे समुंदर
बस थोड़ा सा रिस्क है किनारे बदल जायेंगे
3.
निकले हैं घर से तो मंजिल जरूर पाऊंगा
कसम खाई है वो करके दिखाऊंगा
4.
झूठी शान का परिंदा ज्यादा फड़फड़ाता है
जिसमें जान होती है ना वह कहता नहीं करके दिखाता है
5.
हम कहते नहीं करके दिखाते हैं
वक्त आने पर सब को आजमाते हैं
जो समझते हैं अपना काम आएंगे वही
वरना दिखावा करने वाले तो दूर निकल जाते हैं
6.
जब इंसान मोहब्बत में धोखा खाता है
तभी कुछ कर दिखाने का मौका आता है
7.
रेत की नाव है समुंदर के पार जाना है
ना कोई जरिया है ना कुछ बहाना है
खुद की भुजाओं पर रख भरोसा और कूद जा समुंदर में …
अरे जो असंभव है वही तो करके दिखाना है
8.
जिंदगी के प्रश्नों का खुद ही जवाब हूं मैं
बड़ा गुलाम बनने से बेहतर कि छोटा नवाब हूं मैं
9.
उनको दिल पर रखो जो तुम्हारी कामयाबी पर तालियां बजाते हैं
उनको दिमाग पर रखो जो तुम्हारे सामने मुस्कुराते हैं और पीठ पीछे गालियां सुनाते हैं !

Exit mobile version