Site icon Saavan

ईमानदारी और अनुशासन

ईमानदारी और अनुशासन
सब देते है इस पर भाषण
पर किसी का नहीं है इस पर शासन

जब आता है गुस्सा
जो मर्ज़ी है बोलते
सही गलत कुछ नई तोलते

अपना उल्लू सीधा करते सब यहाँ
अपना काम निकलने में भूल जाते जहाँ

ईमानदारी और अनुशासन
सब देते ह इस पर भाषण

भ्रटाचार का बढ़ता अत्तयचार
सब करते तर्कों पर विचार

तर्कों का होता विशाल आदान प्रदान
सब देते एक दूसरे को ज्ञान
पर अपने चरित्र का न देता कोई प्रमाण

ईमानदारी और अनुशासन
सब देते ह इसपर भाषण

जब सामने आती है गलती
तब सबकी हवा निकलती
शुरू होता है आरोपों का सिलसिला
सब होते एक दूसरे से गिला

नाम की रह जाती है प्रतिगया
न दो इन्हे आदर्शो की संज्ञा

ईमानदारी और अनुशासन
सब देते ह इसपर भाषण

Exit mobile version