Site icon Saavan

एक जानी पहचानी सड़क पर

एक जानी पहचानी सड़क पर
चला जा था मैं बेखबर
तभी कुछ पहचानी सी आवाज़ें सुनाई दी
पुलिस की गाडी की आवाज़ सुनाई दी
देखा सड़क पर पड़ी हुई थी एक लाश
जिसके कातिल को कर रहे थे लोग तलाश
मैं भी लाश के समीप पंहुचा
देखने लगा सब के साथ लाश को
पुलिस ले रही थी लाश के जेबों की तलाशी
निकली कुछ उधार के कागज़ के पुरजे
निकले कुछ बिलों के अदायगी के स्मरणपत्र
बिजली काटने के धमकीपत्र
और न जाने कितने ऐसे पत्र
जो रौंद के रख दे किसी को भी
एक पास खड़ा व्यक्ति बोला
लगता कोई गाडी इसे कुचल गई
देखो इस के शरीर पर निशान पहियों के
मैं भीड़ को चीरता हुआ लाश के करीब पंहुचा
किसी ने कहा ,क्या तुम इसे जानते हो ?
क्या इस लाश को पहचानते हो ?
मैंने कहा हा ,इसे मैं पहचानता हूँ
इसके शरीर पर पड़े पहियों के निशान
आज की महंगाई रुपी गाड़ी के है
ये मेरे देश का आम आदमी है
राजेश’अरमान’

Exit mobile version