Site icon Saavan

ऐतवार

समय के साथ समझ बदल जाती है
चाहने वालों की चाहत बदल जाती है
प्यार करने वाले गलतियां सहित अपनाते हैं
भरोसा है जिसपर कभी तोहमत न लगाते हैं
ऐतवार हो तो प्यार हो ही जाता है
दर्द लेकर भी ये कष्ट से बचाता है
ऐतवार मां जैसा कहां है किसी में
अद्वितीय चीज है इस जग जहां में
आखिरी सांस तक निज संतान पर
ऐतवार करती है न शक है जिस पर
ऐतवार हो तो कीचड़ कमल बन जाता है
चाय केतली छोड़ विश्व सिंघासन पाता है

Exit mobile version