Site icon Saavan

कविता : आईपीएल २०२०

लो आ गया चौके छक्कों का सफर ये सुहाना

आईपीएल का हुआ हर कोई दीवाना

गूंजा रण ताली से सारा जमाना

आईपीएल का हुआ हर कोई दीवाना

बुमराह की यार्कर ,रसेल का सिक्सर

आर्चर की बाउन्सर ,डी विलियर्स का स्कूपर

संजू सैमसन का गेंदबाजों को डराना

आईपीएल का हुआ हर कोई दीवाना

चहल की गुगली ,है अबूझ पहेली

रबाडा का बाउन्सर ,जाता है सिर के ऊपर

केएल राहुल का इनसाइड आउट शॉट लगाना

आईपीएल का हुआ हर कोई दीवाना

कोहली का हुक पुल शॉट लगाना

रोहित का मुम्बई इंडियन्स में ,जीत का जज्बा जगाना

धोनी का विकेट के पीछे से चिल्लाना

डुप्लेसिस का गेंद पर नजरें जमाना

आईपीएल का हुआ हर कोई दीवाना

चौपड़ा की कमेंट्री ,करती है दिल में एंट्री

जतिन सप्रू का तंज ,करता है दिल को रंज

गावस्कर का क्रिकेटर की खूबियां बताना

आईपीएल का हुआ हर कोई दीवाना

आईपीएल ने ही हार्दिक पांड्या दिलाया

कुलदीप यादव सा चाइनामैन दिलाया

इसने युवाओं का हुनर दिखाया

कुछ कर दिखाने का जुनून जगाया

क्रिकेट की लोकप्रियता को घर घर तक पहुँचाया

हारी हुई बाजी को जीतना सिखाया

नाचना सिखाया ,झूमना सिखाया

टीवी मोबाइल के आगे

स्कोर पर नजर रखना सिखाया

आईपीएल के लिए क्रिकेट मैच जारी है

आओ मिल देखते हैं किसका पलड़ा भारी है

जीतेगा वही ,जो श्रेष्ठ होगा

कला और फन में माहिर होगा

अब छिड़ चुका है युद्ध का तराना

आईपीएल का हुआ हर कोई दीवाना।

Exit mobile version