Site icon Saavan

किट्टी पार्टी

अपनी पड़ोसनों को
किट्टी पार्टी में जाते
जब भी देखती थी
मन से कभी आह तो
कभी गाली निकलती थी
मुझे भी किट्टी पार्टी का
भूत सवार था अब तो
पतिदेव का जीना दुश्वार था
उन्हें शायद ये बातें
गवारा ना थी पर मेरी
कोशिशें कुछ कम ना थी
कभी रूठकर कभी मानकर
उनका जीना दूभर कर दिया
करवाचौथ पर ये शर्त
रख दी जो भी मांगूगी
वही लूंगी वर्ना भूख से
प्राण दे दूंगी जब मेरा
इरादा मजबूत देखा
मैंने उन्हें कांपते देखा
जब मैंने उन्हें कांपते देखा
मेरे मन में खुशी की लहर दोड़ी
तभी मैंने अपने भूख से
मरने की कसम थोड़ी
अब तो मुझे हर जिद्द
मनवाने का तरीका आगया था
अब तो बिना रूठे
हर बात मान लिया करते हैं
एक – दूसरी को नीचा
दिखाने की होड़ में
हालात इतने बिगड़ चुके है
घर से बेघर हो गये है
बच्चे भी पब्लिक स्कूलों से
सरकारी स्कूलों में जाने लगे
अकेले मे बैठकर अपनी
बेबसी पर आंसू बहाती हूँ
शायद फिर से
वो दिन लोटकर आयेगे
ये सोचकर मन को ढाड़स
बंधाती हूँ पतिदेव की आज्ञा
पालन करना अपना धर्म
समझती हूँ किट्टी पार्टी मन में होदिखानेकी
कांटा बनकर रह गई और
जिंदगी भर की चुभन दे गई

प्रस्तुति – रीता अरोरा

Exit mobile version