Site icon Saavan

किस पर फिदा हुआ है

है पता मुझे अब
उनकी चाहतों का
अहसान की सूची में
इक नाम बढ़ गया है

पता चला है मुझको
देर से सही लेकिन
अपनी नज़र में मेरी
भरोसा बढ़ गया है

प्यार हुआ शादी हुई
मशहूर लब्ज हैं लेकिन
शादी के बाद प्यार हो
नशा सा चढ़ गया है

देखा है प्यार खोकर
टूटते हुए सब को या रब
हारकर भी जीतने का
रिवाज बिल्कुल नया नया है

उम्र बिता दी सारी
भरोसा जीतने ही में
प्यार पूछता है अब मुझसे
किस पर फिदा हुआ है

दिल के करीब है जो
जीवन का है सहकारी
कैसे बताऊं उसको मैं
बस तेरा ही नशा चढ़ा है

Exit mobile version