Site icon Saavan

चिंता न कर तू चिंता चिता है

चिंता में डूबे हुए ओ मनुज सुन
चिंता न कर तू चिंता चिता है।
चिंता से होता नहीं लाभ कुछ भी,
होता है वो जो रब ने लिखा है।
भले ही तुझे कष्ट घेरें अनेकों
तेरी राह में लाख बाधाएं आएं,
तब भी न होना विचलित कभी तू
कष्टों के आगे कदम जीत पायें।
सुखी कौन, सबके दुख अपने अपने,
है कौन ऐसा जो गम ने न घेरा,
अभी जो तुझे लग रहा है अंधेरा
वही कल सुबह तुझको देगा सवेरा।
हिम्मत से दुःख की रातें बिता ले
तेरी सुबह में सुख भी लिखा है।
चिंता में डूबे हुए ओ मनुज सुन
चिन्ता न कर तू चिंता चिता है।
चिंता से होता है नहीं लाभ कुछ भी
होता है वो जो रब ने लिखा है।

Exit mobile version